आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकायें हड़ताल पर, केन्द्रों में लटके ताले
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्यप्रदेश शासन महिला विकास विभाग द्वारा प्रांरभ की गई लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू की गई है इन तैयारियों के बीच महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन के जिम्मेदारी संभालने वाली और इसके माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए विभाग की योजनाओं का जमीन स्तर पर क्रियान्वयन करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आंगनबाडी केन्द्र की सहायिका अपने आठ सूत्रीय मांग को लेकर अनिनिश्चतकालीन हड़ताल का एलान करते हुए बुधवार १५ मार्च से धरने पर बैठ गई है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के अलावा अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग सीडीपीओ और सुपरवाईजर भी अपने मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर है और इसके चलते महिला बाल विकास विभाग का सिस्टम बुरी तरह से इस समय कोलाप्स हो गया है। आंगनबाडी केन्द्रों में ताले अटके हुए है और प्रशासन द्वारा पोषण आहार वितरण के लिए भले ही वैकल्पिक व्यवस्थाऐं बनाए जाने के संबंध आदेश जारी किए गए हेै किन्तु मैदानी स्तर पर आदेश महज कागजी ही साबित हो रहे है। जिला मुख्यालय पन्ना में मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाडी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित प्रवेश द्वार के बगल में तंबू लगाकर हजारों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं का आंदोलन जारी है। आंदोलन के आज दूसरे दिन पहँुचे प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थित में पुलिस द्वारा आंदोलन स्थल का टेन्ट जब उखाडा गया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता महिलाऐं नाराज होकर कलेक्ट्रेट स्थित प्रवेश द्वारा की सडक़ पर धरने पर बैठ गई। मामला तब शांत हुआ जब उखाडे गए टेन्ट को फिर से धरना स्थल में लगावाया गया इसके बाद दूसरे दिन भी दिनभर आज कार्यकर्ता का धरना जारी रहा और अपनी मांगों के पूरा नही होने पर उन्होने एकजुट होकर हड़ताल जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
इन मांगों को लेकर चल रही है हड़ताल
१. कार्यकर्ताओं की 24000 रुपए वेतन, सहायिकाओं की 18000 वेतन की जाए
2. मिनी आंगनवाडी केंद्रों में पदस्थ कार्यकर्ताओं को आंगनवाडी कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए
3. आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सीनियरिटी के अनुसार प्रोमोशन किया जाए
4. आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को 1500 रुप,एमिनी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपए व सहायिकाओं को 250 रुपए की वेतन वृद्धि की गई थी इसे बहाल किया जाए।
5. कार्यकर्ताओं और मिनी कार्यकर्ताओं को सेवा निवृत्ति पर 1 लाख और 75 हजार दिए जाएं
6. विगत वर्ष 21 मार्च 2022 को की गई हडताल के समय काटे गए मानदेय को दिलवाया जाए
७.पोषण आहार वितरण को लेकर वैकल्पिक प्रबंधन जारी हुए निर्देश
हडताल अवधि का नहीं मिलेगा मानदेय: महिला बाल विकास
महिला बाल विकास अधिकारी ऊदल सिंह ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका संघ द्वारा गत 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हडताल की सूचना दी गई है। हडताल में संलग्न आंगनबाडी, कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कत्र्तव्य से अनुपस्थित मानकर हडताल पर रहने की अवधि का मानदेय नहीं मिलेगा।आंगनबाडी केन्द्र खोलकर उपस्थित और विभागीय कार्य में संलग्न कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विभागीय संपर्क एप में अपनी उपस्थिति एवं अन्य प्रविष्टियां दर्ज करना जरूरी है।
वैकल्पिक प्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने जारी किये आदेश
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और आंगनबाडी सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हडताल के दृष्टिगत आंगनबाडी केन्द्रों की सेवाओं व नाश्ता गर्म पका भोजना एवं टेक होम राशन का हितग्राहियों तक निर्बाध रूप से वितरण के उद्देश्य से आंगनबाडी केन्द्र के ग्राम व वार्ड के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। ग्रामवार्ड के आशा व ऊषा कार्यकर्ता एवं सभी मातृ सहयोगनी समिति तथा शौर्यादल को आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को नाश्ता व भोजन के लिए निर्धारित स्थान पर बुलाने व एकत्रित करने संबंधित ग्राम के आशा, ऊषा कार्यकर्ता, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक को आंगनबाडी केन्द्र के पास उपलब्ध कक्ष बरामदे अथवा प्राथमिक-माध्यमिक शाला के कक्ष में बैठाकर रसोई व मातृ सहयोगनी समिति एवं शौर्यादल के सदस्य के सहयोग से मीनू अनुसार नाश्ता व गर्म पका भोजन कराने स्वसहायता समूह सांझा चूल्हा को रसोईयों के माध्यम से नाश्ता व गर्म पका भोजन निर्धारित स्थल तक समय पर पहुंचाने व व्यवस्था में सहयोग करने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को आवश्यक समन्वय तथा संबंधित ग्राम व वार्ड की आशा, उषा कार्यकर्ता, मातृ सहयोगनी समिति व शौर्यादल को प्रतिदिन स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों को प्राप्त भोजन व नाश्ता की मात्रा और बच्चों की उपस्थिति का रिकार्ड संधारित करने का दायित्व सौंपा गया है।
फैक्ट फाइल
कुल आंगनबाडी केन्द्र-१२४२
मिनी आंगनबाडी केन्द्र-२५०
आंगनबाडी कार्यकर्ता-१२४२
मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता-२५०
आंगनबाडी सहायिका-१२४२
Created On :   17 March 2023 2:17 PM IST