प्राचीन कुआं ताल मेंले का आज से होगा,तैयारियां पूरी
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पवई विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनौली की प्रसिद्ध माँ कंकाली देवी के स्थान में हर वर्ष आयोजित होने वाले कुआं ताल मेंला शुक्रवार ३१ मार्च से प्रारंभ होगा। मेला का आयोजन परंपरागत रूप से चैत्र नवरात्रि का पर्व समापन हो जाने के अगले दिन दसवीं तिथि से प्रारंभ होकर दस दिन तक चलेगा। मेले में जहां ममतामयी रूप में विराजमान माँ कंकाली देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु का जनसैलाब हर वर्ष उमड़ता है और कुआंताल मेले का परंपरागत रूप से आनंद उठाता है। कुआंताल मेले का क्षेत्र में धार्मिक एवं व्यवसायिक महत्व प्राचीन समय से ही रहा है। खुखलू क्षेत्र जिससे कल्दा श्यामगिरी पठार क्षेत्र सहित अंचल के कई गांवों ग्रामीण आयोजित कुआंताल मेले में अपनी वार्षिक जरूरतों की पूर्ति हेतु सामग्री की खरीददारी करने के लिए इस मेले में पहँुचते रहे है और परंपरागत रूप से आयोजित होने वाला मेला लोगों के लिए पसंदीदा मेला रहा है। परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले कुआंताल मेंले को लेकर प्रशासन के सहयोग से स्थानीय लोगों द्वारा पिछले कई दिनों तैयारियां की जा रही है। जो कि लगभग पूरी हो चुकी है। मेले में अपना व्यवसाय करने के लिए छोटे बडे दुकानदारों के पहँुचने का सिलसिला जा रही है। मेले में पहँुचने वाले लोगों के मनोरंजन के साधन जिसमें सरकस,झूले आदि भी यहां उपलब्ध होगें। इस वर्ष कुआंताल का तालाब भरा हुआ है जिसके चलते पूरा क्षेत्र जहां आकर्षक लग रहा है। मंदिर तथा मेला क्षेत्र में भव्य सजावट की गई है।
७० अधिक पुलिसकर्मी मेला की सुरक्षा व्यवस्था की संभालेगें जिम्मेदारी
बनौली ग्राम पंचायत के सचिव सुन्दरलाल साहू ने बताया कि मेले के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के दिशा निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। पेय जल व्यवस्था के लिए पानी के २० टैंकर लगाये गये है मेले के सफल संचालन के लिए आसपास की क्षेत्र के हल्का पटवारी,पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगी हुई है। मेले में भारी संख्या में लोग पहँुचते है। मेले में सुरक्षा आदि की व्यवस्थायें बेहतर रहेगी। थाना क्षेत्र सिमरिया के उपनिरीक्षक बी.एल.पाण्डेय के नेतृत्व में लगभग ७० पुलिसकर्मी मेंले में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी संभालेगें। व्यवस्थायें मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम,सीईओ जनपद,थाना प्रभारी नियमित रूप से करेगे।
वाहनों की पार्किग की रहेगी व्यवस्था
बनौली के कुंआताल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समिति द्वारा की गई है। समिति द्वारा वाहनों के लिए पार्किग भी निर्धारित किया गया है। पार्किग स्थल में खडे होने वाले वाहनों के लिए दरे भी कमेटी द्वारा तय की गई है जिनमें दो पहिया वाहन मोटर साइकिल १० रूपए, आटो के लिए एक बार का शुल्क १० रूपए तथा पूरे दिन का ५० रूपए,जीप के लिए एक बार का १० रूपए दिनभर का १०० रूपए,बस के लिए एक बार २० रूपए तथा दिनभर का शुल्क २०० रूपए निर्धारित किया गया है। यदि निर्धारित दर से अधिक शुल्क प्राप्त किये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो अधिक शुल्क वसूल करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   31 March 2023 12:04 PM IST