खिलाड़ियों के आने से खिल उठा आनंदवन : डॉ.आमटे

Anandvan blossomed due to the arrival of players: Dr. Amte
खिलाड़ियों के आने से खिल उठा आनंदवन : डॉ.आमटे
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप खिलाड़ियों के आने से खिल उठा आनंदवन : डॉ.आमटे

डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। राज्यभर के कई वॉलीबॉल खिलाड़ियों के आने से आनंदवन खिल उठा है, ऐसे विचार वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विकास आमटे ने व्यक्त किए। महारोगी सेवा समिति आनंदवन एवं स्फूर्ति स्पोर्टिंग क्लब, वरोरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला सीनियर ग्रुप वॉलीबाल चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे।  इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा धानोरकर तथा प्रमुख अतिथि के रूप में रेणुका विलास मनोहर, विजय डांगरे, प्राचार्य डॉ.मृणाल काले, संजय नाइक, डॉ.आर.आर.महाजन, संदीप गोडसेलवार, प्राचार्य संदीप डाखरे, अहतेशाम अली,  पी.एस. पंत, प्रमोद आवटे, सुनील आखाड़े, सुनील हांडे आदि मंच पर मौजूद थे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस समय आनंद निकेतन कॉलेज के िवद्यार्थियों ने मलखंभ का प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह के बाद आनंदवन के स्वरांनदन आर्केस्ट्रा के दिव्यांग कलाकारों ने शानदार संगीतमय प्रस्तुति ने उपस्थितों काे मंत्रमुग्ध किया। संचालन अमोल ने तथा आभार प्रदर्शन विनोद पद्मवार ने किया। जिसके बाद शहर के मुख्य मार्ग से खिलाड़ियों ने रैली निकाली गयी। पश्चात प्रतियोगिताओं की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों के हाथों में मशाल जलाकर की गई। इस प्रतियोगिता के लिए चार मैदान तैयार किए गए हैं और इसमें 30 सीनियर महिला टीमों और 35 पुरुषों की टीमों ने भाग लिया है। डे-नाइट मैच आनंद निकेतन कॉलेज के मैदान में खेले जाएंगे। 

  


 

Created On :   19 Dec 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story