- Home
- /
- फांसी लगाकर युवक ने खुदकुशी कर ली
फांसी लगाकर युवक ने खुदकुशी कर ली
डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के तलेगांव स्थित भीम चौक निवासी उमेश पंजाबराव थोरात (30) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले तिवसा जिले के तलेेगांव निवासी उमेश थोरात का घर गिर जाने से वह अपने माता-पिता को लेकर ग्राम नया अकोला परिसर में रहने के लिए आया हुआ था। जो पिछले कुछ दिनों से चिंतीत था। परंतु गुरुवार की रात 11.30 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। लेकिन रात 3 बजे जब उमेश के पिता पंजाबराव थोरात की नींद खुली और उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उमेश का शव फांसी की फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना वलगांव पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा। खुदकुशी की ठोस वजह पता न चलने से पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Created On :   19 Nov 2022 3:34 PM IST