व्यापारियों को चोरी की घटना का विरोध करना पड़ा महंगा

amrawati in traders had to resist the theft incident costly
व्यापारियों को चोरी की घटना का विरोध करना पड़ा महंगा
अमरोवती व्यापारियों को चोरी की घटना का विरोध करना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क,  अमरावती  । बैंक में किसी कारणवश पैसे खाते में जमा न होने से व्यक्ति खाली हाथ घर लौटा, लेकिन पत्नी ने पैसे को लेकर घर में विवाद शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि, पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी तो वहीं बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर दराती से जानलेवा हमला करने का मामला परतवाड़ा जडगांव परिसर में सोमवार की रात उजागर हुआ है। जानकारी के मुताबिक परतवाड़ा थाना क्षेत्र के जडगांव फत्तेपुर निवासी मनोज गिरी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालनपोषण करता है। मां के निधन के पश्चात मनोज के खाते में 10 हजार रुपए जमा होने थे। सोमवार को मनोज को-ऑप बैंक में गया, लेकिन दस्तावेज में कुछ कमी रहने से वह रकम मनोज को नहीं मिली। इसके पश्चात वह अपने काम पर चला गया। देर रात जब घर लौटा तो मनोज की पत्नी सीमा ने पैसे के बारे में पूछताछ की। तब मनोज ने पैसे न मिलने की बात कही।  इस बात को लेकर सीमा मनोज के साथ झगड़ा करने लगी और पति को ही जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान घर में मौजूद मनोज का बेटा दीप गिरी (21) ने गुस्से में आकर अलमारी के नीचे से दराती निकाली और अपने ही पिता के सिर पर वार कर दिया। जिससे मनोज के सिर पर गंभीर चोट आई और वह खून से लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। इसके पश्चात घटना की जानकारी परतवाड़ा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का पंचनामा किया। घायल मनोज के दर्ज किए गए बयान पर आरोपी पत्नी सीमा व बेटा दीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   9 Nov 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story