गांजा तस्करी करते तीन को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर के गांजा तस्करों के तार विविध क्षेत्र से जुड़े हैं। इसी तरह अपराध शाखा पुलिस ने सोमवार की सुबह बडनेरा के पांच बंगला परिसर में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर बैग में छिपाकर लाया गया 33 किलो गांजा बरामद कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी शेख इमरान नामक गिरफ्तार न होने से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार विविध थाना क्षेत्र में गांजा बिक्री बड़े पैमाने पर होती रही है। इसी बीच अपराध शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि यवतमाल मार्ग से अमरावती में गांजा लाया जा रहा है। अपराध शाखा के एक दल ने रविवार की रात 2 बजे से ही बडनेरा परिसर में जाल बिछाया। सोमवार की सुबह 7 बजे संदिग्ध रूप में दिखाई दिए आरोपी नईम शाह वल्द नकीम शाह (49), हबीब शाह वल्द हुसैन शाह (50) व शेख वसीम वल्द शेख अयूब (32) को गिरफ्तार कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली जिसमें 33 किलो का गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह गांजा आजाद नगर निवासी शेख इमरान उर्फ गोलू अण्णा शेख कादर के बोलने पर लाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज करते हुए कुल 9 लाख 97 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वहीं, गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी शेख इमरान की तलाश अपराध शाखा पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस िनरीक्षक अर्जुन ठोसरे, राजकिरण येवले, अजय मिश्रा, जावेद अहमद, सुधीर गुढे, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, एजाज शाह, चेतन कराडे, योगेश पवार, जगन्नाथ लुटे ने की।
Created On :   10 Jan 2023 4:14 PM IST