- Home
- /
- छात्रा के साथ छेड़छाड़ करनेवाला...
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करनेवाला शिक्षक नामजद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विद्यार्थियों के लिए शिक्षक हमेशा गुरु के तौर पर होते हैं। लेकिन अपने ही स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ अनैतिक संबध रखने की जिद कर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार की रात छात्रा ने वरूड थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस ने तुरंत प्रवीण धोटे नामक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक वरूड पुलिस थाना क्षेत्र के एक स्कूल में प्रवीण धोटे बतौर शिक्षक कार्यरत है। उसी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की शिक्षक प्रवीण के साथ मुलाखात हो गई थी।
पहचान के आधार पर सोमवार 17 अगस्त को प्रवीण ने उस छात्रा की एडमिशन अमरावती पॉलिटक्निक कॉलेज में की। लेकिन सोमवार देर शाम छात्रा जैसी घर पहुंची तो प्रवीण ने फोन कर अनैतिक संबध रखने की बात की। इस बात को नाबालिग ने नजरअंदाज किया। लेकिन आरोपी शिक्षक जिद करते हुए लगातार फोन कर रहा था। मंगलवार को छात्रा किसी काम से वरूड के बस डिपो पहुंची तो प्रवीण ने वहां पहुंच कर नाबालिग से छेड़छाड़ की। पश्चात नाबालिग ने घर जाकर सारी हकीकत अपने माता-पिता के बताई। यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। नाबालिग द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण धोटे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Created On :   20 Oct 2022 2:50 PM IST