शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

amrawati in teacher committed suicide by hanging
शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
अमरावती शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

डिजिटल डेस्क, अमरावती । परतवाड़ा थाना क्षेत्र में जिप शिक्षक ने अपने आंगन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। डेढ़ साल पहले मृतक के  बड़े भाई ने अमरावती में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले की परतवाड़ा पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक परतवाड़ा थाना क्षेत्र के संतोष नगर निवासी जिप शिक्षक राजू खड़से (54)  पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। शुक्रवार की सुबह वह जल्दी उठकर प्राथमिक कार्य निपटाकर घर से बाहर निकले। तब राजू खड़से की पत्नी और बच्चे घर में ही सो रहे थे। सुबह घर के सामने से कुछ लोग गुजरे तो उनकी नजर राजू खड़से के घर की ओर गई। देखा तो राजू खड़से ने आंगन में ही फांसी के फंदे पर अचेत लटके हुए थे। घटना उजागर होते ही परिसर में शोरशराबा हुआ। इसकी जानकारी तुरंत परतवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा किया। राजू खड़से के पास से सुसाइट नोट भी बरामद हुई है। लेकिन पुलिस ने मामले को उजागर नहीं किया है। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले उनके ही सगे बड़े भाई बालासाहब खड़से ने अमरावती के गोपाल नगर परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
 

Created On :   29 Oct 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story