गद्दों के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग 

amrawati in short circuit fire in mattress factory
गद्दों के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग 
अमरावती गद्दों के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राजापेठ परिसर में शॉर्ट सर्किट से हिंद गादी कारखाना में आग लगने की घटना उजागर हुई है। कारखाने की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक निजी अस्पताल आग की चपेट में आने से बच गया। आग लगने से गद्दों के कारखाने में रखी सभी सामग्री जलकर राख होने से लाखो रुपए का नुकसान होने का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवरनगर मार्ग पर हेडगेवार अस्पताल के नीचे शेख सलीम मंसूरी का हिंद गादी कारखाना है। जिसमें कपड़ा, रूई, पर्दे, मशीन, आदि सामग्री रखी गई थी। शुक्रवार की सुबह हमेशा की तरह शेख सलीम ने सुबह 10 बजे दुकान खोली। 12.30 बजे के दौरान शेख सलीम दुकान के सामने ही बैठे हुए थे। तभी बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से उसमे से चिंगारी निकलकर कपास पर गिरी। देखते ही देखते कुछ ही पलों में दुकान में रखी सारी सामग्री आग के लपेटे में आ गई।   दुकान से लगकर हेडगेवार निजी अस्पताल रहने से भगदड़ मच गई थी। अस्पताल में 40 से 50 मरीज मौजूद थे। जहां कुछ मरीजों को दूसरे कमरे में तुरंत शिफ्ट किया गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग ढाई लाख रुपए का माल जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका है। 
 

Created On :   29 Oct 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story