रेत की तस्करी करने वालों ने पुलिस पर किया हमला

amrawati in sand smugglers attacked the police
रेत की तस्करी करने वालों ने पुलिस पर किया हमला
अमरावती रेत की तस्करी करने वालों ने पुलिस पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मोर्शी से अमरावती की ओर अवैध रूप से रेत लेकर आ रहे ट्रक को सीपी स्क्वॉड के जवानों द्वारा रोकने का प्रयास किया। इस दल के एपीआई ने फिल्मी अंदाज में चलते ट्रक पर लपक कर उसे पकड़ लिया। इस समय पुलिस अधिकारी के हाथ में फ्रैक्चर आ गया लेकिन ट्रक पकड़ने के बाद रेत तस्कर और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। घटना वेलकम प्वाइंट के पास शिवाजी कृषि महाविद्यालय के सामने घटित हुई। गिरफ्तार आरोपियों में शोएब एजाज अहमद  और ट्रक चालक रेहान शेख गुलाब का समावेश है। जबकि शोएब का भाई अहफाज अहमद फरार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर में चल रहे अवैध धंधों पर कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने एक स्वतंत्र टीम गठित की है। सीपी स्क्वॉड के इस दल के प्रमुख एपीआई योगेश इंगले है। बुधवार को सुबह योगेश इंगले अपने सहयोगी जवानों के साथ अर्जुन नगर परिसर में गश्त लगा रहे थे उस समय उन्हें मोर्शी से अमरावती शहर की ओर एमएच 48-एजी 2416 नंबर का 14 पहियों का ट्रक आते देखा। इस ट्रक में रेत लदी हुई थी। सीपी स्क्वाॅड ने ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया लेकिन वह जब ट्रक लेकर भागने लगा तो एपीआई योगेश इंगले ने फिल्मी अंदाज में इस ट्रक का पीछा किया और वह ट्रक पर लपक गया। ट्रक पकड़ने के प्रयास में उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और मामूली खरोंच आ गई लेकिन उन्होंने कृषि महाविद्यालय के सामने ट्रक रोक लिया। इस ट्रक के सामने सफेद रंग की कार में रेत तस्कर आजाद नगर निवासी शोएब एजाज अहमद और अहफाज नामक एक अन्य तस्कर था। उसने ट्रक रोकने का विरोध करते हुए एपीआई योगेश इंगले से धक्कामुक्की शुरू की। उसी समय सीपी स्क्वॉड में शामिल अन्य जवान भी वहां पहुंचे तो एहफाज वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी तत्काल गाडगेनगर पुलिस को दी गई। 
 

Created On :   1 Dec 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story