भातकुली में मिला एच 3 एन 2 का मरीज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में बुधवार और गुरुवार को दो दिन में 13 कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ ही जिले की भातकुली तहसील में इनफ्लूएंजा एच 3 एन 2 का संक्रमित पाए जाने की जानकारी स्थानीय संगाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रयोगशाला की ओर से दी गई है। बताया गया कि बुधवार को अमरावती विद्यापीठ की प्रयोगशाला में कोरोना संक्रमितों के जो सैम्पल जांच के लिए आए थे। उसमे एक संक्रमित एच 3 एन 2 पॉजिटीव पाया गया है। जिसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मनपा क्षेत्र में एक स्वाइन फ्लू के मरीज के साथ ही दो इन्फ्लूएंजा बी विक्टोरिया के मरीज पाए गए। इसके अलावा हर रोज कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ़ते जा रहा हंै। बुधवार को चार कोरोना संक्रमित और एक इनफ्लूएंजा एच 3 एन 2 का संक्रमित पाया गया है। गुरुवार को 201 सैम्पल की जांच में 9 कोरोना संक्रमित पाए गए। 9 संक्रमितों में चांदुर बाजार, शिरजगांव कसबा और मोर्शी के प्रति एक मरीज के साथ गोपाल नगर, जयसियाराम नगर, आनंद नगर, दशहरा मैदान, बाबा हरदासराम सोसायटी, बालाजी नगर के मरीजों का समावेश है। इसके साथ ही मनपा क्षेत्र में सक्रीय मरीजों की संख्या 37 व ग्रामीण में सक्रीय मरीजों की संख्या 11 पर पहुंची है।
Created On :   21 April 2023 3:20 PM IST