- Home
- /
- दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी...
दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी अश्विनी की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अर्जुन नगर परिसर के रत्नदीप कॉलोनी में घर की छत पर पानी की टंकी में अश्विनी गुणवंत खांडेकर (28) की लाश शनिवार को मिली थी। इस पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। मामले में जिला अस्पताल में अश्विनी का पोस्टमार्टम करनेवाले डाॅक्टरों ने अनुमान जताते हुए प्राथमिक सूचना देकर गाडगे नगर पुलिस को बताया कि पोस्टमार्टम के 2-3 दिन पहले मृत्यु हुई होगी। मृत्यु का कारण अब तक चिकित्सकों ने नहीं दिया और न ही प्राथमिक पाेस्टमार्टम रिपोर्ट दी। उल्लेखनीय है कि अश्विनी 28 नवंबर की रात अपने घर से लापता हुई थी और उसकी लाश लापता होने के 5 दिन बाद शनिवार को सुबह उसी के घर के पानी की टंकी में सड़ीगली अवस्था में मिली थी। अश्विनी का पोस्टमार्टम करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर की प्राथमिक सूचना के अनुसार पोस्टमार्टम के 2-3 दिन पहले यानि 30 नवंबर के करीब अश्विनी की मौत हुई थी। किंतु उसके भाई द्वारा थाने में दर्ज की गई मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार वह 28 नवंबर की रात 8 बजे घर से लापता हुई। हालांकि मिसिंग की रिपोर्ट जरूर 30 नवंबर को दी गई। ऐसे में 28 से मृत्यु होने तक लापता युवती कहां थी यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उसकी लाश काफी सड़ी थी। घटनास्थल का पंचनामा करनेवाले पुलिस के अनुसार अश्विनी की लाश इतनी फूल गई थी कि पानी की टंकी को काटकर उसके शव को बाहर निकाला गया। हालांकि अश्विनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक गाडगे नगर पुलिस को नहीं मिली है। किंतु डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण अभी तक नहीं बताया।
Created On :   5 Dec 2022 3:44 PM IST