- Home
- /
- अमरावती : दुकान में जा घुसी बेकाबू...
अमरावती : दुकान में जा घुसी बेकाबू ट्रक , एक की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ते ही ट्रक सड़क किनारे दुकान में जा घुसा। जिससे दुकान संचालक की जगह पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चिखलदरा थाना क्षेत्र के चिचखेडा परिसर में योगेश वाघमारे की दुकान है। जहां दुकान में किराना बेच कर अपने परिवार का गुजारा किया करता था। मंगलवार की शाम 6 बजे योगेश वाघमारे अपनी दुकान में ही मौजूद था। तभी चिंचखेडा मार्ग से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 41-एजी 8163 चालक तुकाराम मोरे का संतुलन बिगड़ा और ट्रक सीधा दुकान में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि दुकान में मौजूद योगेश वाघमारे की जगह पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा कर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा व वाघमारे की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत पर ट्रक चालक तुकाराम मोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   3 Nov 2022 4:58 PM IST