- Home
- /
- दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक...
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक स्पर्धा में अमरावती टीम ने फहरायी विजय पताका
डिजिटल डेस्क, अमरावती। इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईबीएसए) द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में अमरावती के आश्रित अंध कर्मशाला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण और एक ब्रांज पदक प्राप्त कर अमरावती तथा महाराष्ट्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया। अमरावती टीम के राजेश कांबले, अमित भाकेरे, सागर धामनकर, पवन राउत, संकेत सहारा, दो छात्राओं ममता कलमकर, किम कास्देकर ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इन दिव्यांग छात्रों की सर्वत्र सराहना की जा रही है। कोच देवदास घायवत और अाश्रित अंध कर्मशाला के सहायक बृकपाल पांडे ने भाग लिया। दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और चार पदक जीते। इसमें तीन स्वर्ण पदक और एक रजत. देशभर के अंध शालाओं के दृष्टिबाधित छात्र इसमें शामिल हुए थे। अमरावती के अाश्रित अंधकर्मशाला से भाग लेने वाले सभी छात्रों ने क्वालिफाइंग राउंड पूरा किया। उन्होंने एक गोल्ड एक ब्रांज प्राप्त कर विद्यालय तथा अमरावती जिले का नाम रोशन िकया।अंध कल्याण संघ अमरावती के अध्यक्ष प्रवीण मालपानी, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव एन. एस. इंगोले एवं कार्यशाला के प्रबंध अधीक्षक पंकज मुद्गल ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय देवीदास घायवत, विनोद सदांशिवे, प्रबंध अधीक्षक पंकज मुद्गल को दिया गया है।
Created On :   20 Dec 2022 3:27 PM IST