अमरावती पुलिस ने गोवा से बुकी रवि को किया गिरफ्तार

Amravati police arrested bookie Ravi from Goa
अमरावती पुलिस ने गोवा से बुकी रवि को किया गिरफ्तार
कार्रवाई अमरावती पुलिस ने गोवा से बुकी रवि को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । Under the leadership of Amravati Police Commissioner Navinchandra Reddy, swift action is being taken against IPL cricket betting bookies. पुलिस की रडार पर 25 फरार बुकियों में से ज्यादातर परिवार के साथ गोवा में जाकर छुप गए थे।  इस पर अमरावती पुलिस ने मंगलवार को गोवा में छापामार कार्रवाई कर एक दो लोगों को पकड़ा जिसमें एक रवि नामक बुकी परिवार के साथ में मिला। वहीं, उसी समय सट्‌टा किंग सिराज मेमन परिवार के साथ खाना रहा था जैसे ही उसे पुलिस आने की खबर मिली तो वह थाली में खाना छोड़कर फरार हो गया। 

उधर, अमरावती पुलिस ने समृद्धि महामार्ग  पर जाल बिछाकर दो बुकियों को पकड़ने में कामियाबी हासिल की है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट सट्‌टा बुकियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्‌डी के मार्गदर्शन में विशेष दल गठित कर कार्रवाई शुरू की थी।  एक के बाद एक सट्‌टा बुकी पुलिस के हत्थे चढ़ने से मुख्य सट्‌टा बुकी हमेशा की तरह परिवार समेत गोवा चले गए थे। वह गाेवा से ही अमरावती जिले में क्रिकेट सट्‌टे का रैकेट चला रहे थे। अब तक 14 बुकियों पर कार्रवाई कर 9 बुकियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन गोवा में छिपे बैठे सट्‌टा बुकी पुलिस को हलके में ले रहे थे। इसी बीच पुलिस ने भी करीब 25 सट्‌टा बुकियों के लोकेशन पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस का एक दल गोवा पहुंचा। मंगलवार को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर किराए से लेकर बंगलो में छिपे सट्‌टा बुकियों पर छापा मारा तो पुलिस के आने की भनक लगते ही अमरावती का सट्‌टा किंग सिराज मेमन परिवार के साथ खाना थाली में ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसके पहले एक बुकी को गोवा से पकड़ लिया था। 

अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारी  : अमरावती में आईपीएल क्रिकेट सट्टे को लेकर की गई कार्रवाई में अब तक निलेश बजाज, विपुल हसवानी, राहुल साहू, राहुल मुकुंद, दिपेश नानवानी, विनोदकुमार चांडक, तुषार चांडक, हर्षद जयस्वाल और राहुल उर्फ सनी राजेश नेवारे को गिरफ्तार किया गया। जबकि इस कार्रवाई में नामजद आरोपी भजन नवलानी, विशाल साहु, आकाश चावरे, योगेश साहू और आशीष गुप्ता पुलिस को अब तक चकमा दे रहे है। 

समृद्धि महामार्ग पर बिछाया जाल : जबकि और भी दो सट्‌टा बुकी का नंबर पुणे से होकर समृद्धि महामार्ग पर ट्रेस हुआ। जहां पुलिस ने समृद्धि महामार्ग के एग्जिट प्वाईंट पर जाल बिछाकर करण गुप्ता व आयुष शर्मा को पकड़कर अमरावती ले आए। अमरावती पुलिस के इतिहास में पहली बार सट्‌टा बुकियों को गोवा से पकड़कर लाने की कार्रवाई की गई। इससे अब सट्‌टा किंग से लेकर सभी बुकियों के पसीने छूटने लगे है। जिससे पुलिस किसी भी हाल में सट्‌टा बुकियों को अपनी रडार पर रख कार्रवाई कर रही है। 
 

Created On :   19 April 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story