- Home
- /
- अमरावती संभाग : पांच जिलों में...
अमरावती संभाग : पांच जिलों में शांतिपूर्ण हुए मतदान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। संगाबा अमरावती विद्यापीठ के अधिसभा, विद्या परिषद व अभ्यास मंडल प्राधिकरण के चुनाव में अमरावती संभाग के पांचांे जिले के 63 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। विद्यापीठ अधिसभा के 10 प्राचार्य निर्वाचन क्षेत्र की 10 सीटों के लिए विविध संवर्ग के 18 उम्मीदवार चुनाावी मैदान में थे। व्यवस्थापन परिषद निर्वाचन क्षेत्र में विविध संवर्ग के पांच सीटों के लिए 11 उम्मीदवार, महाविद्यालयीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विविध संवर्ग की 10 सीटों के लिए 31 उम्मीदवार, विद्यापीठ शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र मंे विविध संवर्ग की दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार, पंजीकृत स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र में विविध संवर्ग की 10 सीटों के लिए 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। वहीं विद्या परिषद के चुनाव में विविध विद्या शाखा से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अभ्यास मंडल पर विद्या शाखानिहाय प्रति 3 विभाग प्रमुख का चयन करना है। विविध विद्या शाखा के 94 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। अमरावती विद्यापीठ के इस सीनेट के चुनाव में कुल 206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। नागपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (नूटा), शिक्षण मंच, एबीवीपी व जस्टिस पैनल के बीच चुनावी मुकाबला होगा। विविध प्राधिकरण के लिए हुए इस चुनाव में स्नातकोत्तर मतदाता 35 हजार 659, महाविद्यालयीन शिक्षक 3413, व्यवस्थापन के प्रतिनिधि 239, प्राचार्य 119, विद्यापीठ शिक्षक 59, अभ्यास मंडल में सभी विद्या शाखा में 1055 मतदाताओं की संख्या थी।
शहर में शांतिपूर्ण हुई एमपीएससी की परीक्षा
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा श्रेणी-1, गट-ब कार्यालय अंतर्गत सहायक नगररचनाकार पद के लिए रविवार 20 नवंबर को शहर के 7 परीक्षा केंद्रों पर 2179 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर पुलिस का बंदोबस्त रखा गया था। शांतिपूर्ण तरीके से यह परीक्षा हुई। निवासी उपजिलाधीश विवेक घोडके के मार्गदर्शन में एमपीएससी के सहायक नगररचनाकार पद के लिए परीक्षा ली गई। महाराष्ट्र शहर नियोजन व मूल्य निर्धारण सेवा श्रेणी-1, गट-ब कार्यालय अंतर्गत सहायक नगर रचनाकार इस पद के लिए एमपीएससी द्वारा 31 जनवरी से पहले विज्ञापन जारी किया गया था। 31 जनवरी से 29 फरवरी इस समयावधि में इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन भरे। समूचे राज्य में कुल 138 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई। जिसमें अनुसूचित जाति के 19, अनुसूचित जनजाति के 10, वीजे के 4, एनटी संवर्ग के 10, विमुक्त जनजाति के 3, आर्थिक दुर्बल घटक के 14, ओबीसी 26 इस तरह कुल 86 पद आरक्षण संवर्ग से और खुले संवर्ग से 52 पद भरे जाएंगे। यह परीक्षा रविवार 20 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 12 इस समय में ली गई।
Created On :   21 Nov 2022 2:46 PM IST