- Home
- /
- 3 साल में सीएम फंड से 48457 रोगियों...
3 साल में सीएम फंड से 48457 रोगियों को बांटी गई 4 अरब 89 करोड़ से ज्यादा की राशि
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री सहायता निधि से 3 साल में 48457 रोगियों को 4 अरब 89 करोड 59 लाख 74 हजार 994 रुपए रोगियों को इलाज के लिए दिए गए। तीन साल में 74 हजार 138 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 15 हजार 329 आवेदनों को नामंजूर किया गया। 48 हजार 457 रोगियों को यह सहायता दी गई है। सूचना अधिकार कानून में मिली जानकारी के अनुसार नागपुर समेत राज्य भर के जरूरतमंद रोगियों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से इलाज के लिए राशि दी जाती है। 2016, 2017 व 2018 (तीन साल) में 48457 रोगियों को 4 अरब 89 करोड 59 लाख 74 हजार 994 रुपए की निधि दी गई। गरीब व जरूरतमंद लोग जो निजी अस्पतालों में शल्यक्रिया या बीमारी का इलाज नहीं कर सकते, ऐसे रोगियों को सीएम फंड से सहायता दी जाती है। यह निधि जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीधे उस अस्पताल के बैंक खाते में जमा होती है, जहां रोगी का इलाज होता है। अमूमन यह निधि डेढ़ लाख तक होती है, लेकिन विशेष मामलों में यह निधि बढ़ाई भी जा सकती है। मुख्यमंत्री सहायता निधि में कोई भी राशि जमा कर सकता है। तीन साल में 369 लोगों ने 10-10 लाख से ज्यादा की निधि यहां जमा की। इसतरह कुल 77 करोड़ 41 लाख 90 हजार 692 रुपए सहायता निधि में जमा किए।
कमेटी देखती हैं पूरे मामले को
रोगी की तरफ से आए सहायता निधि के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री चिकित्सा कमेटी देखती है। कमेटी पूरे रिपोर्ट का अध्ययन कर कितनी निधि दी जाए, इससंबंध में सिफारिश करती है। कमेटी द्वारा सिफारिश करने के बाद सीएम सहायता निधि से तय राशि मंजूर होकर जिलाधीश कार्यालय के मार्फत यह राशि अस्पताल के बैंक खाते में पहुंचती है। कमेटी की बैठक हर 15 दिन में होती है।
साल आवेदन मंजूर नामंजूर आवेदन
2016 15566 11626 3159
2017 23753 15683 6811
2018 34819 21148 5359
कुल 74138 48457 15329
साल दानदाता निधि
2016 245 431134004
2017 70 136769249
2018 54 206287439
कुल 369 774190692
Created On :   17 April 2019 11:53 PM IST