शिकायत सुनकर हो गई भूलने की बीमारी, दिशा की बैठक में सांसद ने कहा- ‘नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी’

Amnesia caused after listening to the complaint, in the meeting of Disha, the MP said- Arbitrariness of officers will not work
शिकायत सुनकर हो गई भूलने की बीमारी, दिशा की बैठक में सांसद ने कहा- ‘नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी’
मध्य प्रदेश शिकायत सुनकर हो गई भूलने की बीमारी, दिशा की बैठक में सांसद ने कहा- ‘नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी’

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कुबरा ग्राम पंचायत में बिजली का खराब ट्रांसफार्मर 3 माह में नहीं बदले जाने पर सांसद हिमाद्री सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सांसद ने कहा कुबरा से लगातार शिकायत आ रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या बताने पर जल्द सुधार की बात कहकर काम करना ही भूल जा रहे हैं। यह सब नहीं चलेगा। सांसद हिमाद्री सिंह ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की।

सांसद ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से कहा कि टेंडर निकलने के बाद पैसा भी निकल जाता है और बाद में पता चलता है कि मौके से हैंडपंप ही गायब हो गया। पीएचई विभाग के अधिकारी काम में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल है, इसका यह मतलब नहीं कि अधिकारियों की कुछ भी मनमानी चलती रहे। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य, सीइओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, डीएफओ गौरव चौधरी, महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल घनश्याम जायसवाल, एसईसीएल के केके सिंह, जल निगम के विवेक गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सांसद ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर उठाए सवाल

  • पीएमजीएसवाय के कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्यों की शिकायत मिल रही है। संभाग के अन्य जिलों में सडक़ों की मरम्मत के अपग्रेडेशन के कार्य किये जा रहे हैं परन्तु शहडोल जिले में अपग्रेेडेशन के कार्य हाथ में नहीं लिये गये। 
  • गांव से लोग छोटी-छोटी शिकायत जैसे निराश्रित, विधवा, दिव्यांग तथा वृद्वा पेंशन,  नक्शा व खसरा सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे काम लेकर जिला मुख्यालय आ रहे हैं। ये काम गांव में ही क्यों नहीं सुधर रहे हैं। गरीब आदिवासी वर्ग के लोगों की स्थितियों को ध्यान में रखकर 3-3 माह में जनपद स्तरीय शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। 
  • सिंहपुर स्थित रजहा तालाब के विकास हेतु कई लाख रूपये खर्च किये गए हैं, परन्तु बजट के बावजूद भी पेवर्स एवं सीमेंट के कार्य, सीढ़ी आदि अधूरे होने के कारण अधिक पानी के भराव से कटाव हो रहा है। जिससे तालाब की सुरक्षा खतरे में है। 13 एकड़ में निर्मित इस तालाब में 30 फुट गहरा पानी भरा है, इससे इस गांव के जल स्तर में वृद्वि हुई है। सांसद ने इसकी तत्काल मरम्मत कराये जाने और कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

Created On :   3 Dec 2022 11:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story