- Home
- /
- अमरावती : बोर के लिए की जा रही...
अमरावती : बोर के लिए की जा रही अवैध ब्लास्टिंग बंद करें
डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले के सभी विभागों में रहनेवाले किसान अवैध बोअर ब्लास्टिंग से परेशान हुए हंै। इन किसानों ने डेढ़ वर्ष पहले एकजुट होकर बोर ब्लास्टिंग बंद करने की मांग जिलाधिकारी कार्यालय से की थी। लेकिन उनके मांग की सुध न लिए जाने से इन किसानों ने सोमवार 19 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय पर पूरे दिन भर आमरण अनशन का निर्णय लिया। अनशनकर्ता किसानों का कहना है कि अवैध बोर ब्लास्टिंग से खदानों के आसपास होनेवाले किसानों के नुकसान, जमीन में पानी की समस्या और उनके रोजगार बाबत निर्माण होनेवाली समस्या को लेकर पिछले डेढ़ वर्ष से वे लगातार शिकायत करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी शिकायत की राजस्व विभाग ने दखल नहीं ली। जिससे त्रस्त किसानों ने सोमवार को दिन भर आमरण अनशन का निर्णय लिया। आंदोलनकर्ताओं में प्रशांत चांभारे (मासोद), मिलिंद अवघड (गणोरी), विद्यासागर होले (आमला विश्वेश्वर), राजेंद्र डंबारे (चांदुर रेलवे), दिलीप बाभुलकर (नांदगांव खंडेश्वर), भाष्कर धानोरकर, अजय गवली, नीलेश खंडारे (मासोद), सूरज बैंस (नांदगांव पेठ), गजानन महल्ले (पलसखेड), क्रिष्णा राठोड (कारला), शैलेश कालबांडे, नरेश गवली, मयुर बोतलवार आदि ने एक दिवसीय आमरण अनशन छेड़ा है।
Created On :   20 Dec 2022 3:40 PM IST