- Home
- /
- यूपीएससी में अमरावती के पेंटर की...
यूपीएससी में अमरावती के पेंटर की बेटी का चयन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के राहुल नगर स्थित बिच्छुटेकड़ी निवासी पल्लवी चिंचखेडे का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में चयन हो गया है। वर्ष 2021 में वह एक नंबर कम होने की वजह से वेटिंग में थी जिसके बाद विगत दिवस आए नोटिफिकेशन में उनका चयन हो गया है। अभी उनको कैडर आवंटित नहीं हुआ है।
विशेष बात यह है कि पल्लवी चिंचखेडे बहुत ही मध्यम परिवार की हैं। उनके पिता देवीदास पेंटर हैं, जबकि मां टेलरिंग का काम करती हैं।
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से वर्ष 2014 में बी.ई की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद देश की जानी-मानी विप्रो कंपनी में नौकरी के साथ पढ़ाई की और वर्ष 2017 में नौकरी छोड़कर दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया। नौकरी के दौरान बचाए पैसे यूपीएससी की कोचिंग में खर्च किए। इसके अलावा नि:शुल्क कोचिंग भी ली। उन्होंने वर्ष 2021 में चौथी बार परीक्षा दी लेकिन 1 नंबर कम होने की वजह से उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया। इसके बाद उन्होंने हार न मानते हुए वर्ष 2022 में 5वीं बार प्री के बाद मेन्स की परीक्षा दी। इसी बीच नोटिफिकेशन आया कि वर्ष 2021 में दी गई परीक्षा की वेटिंग लिस्ट क्लीयर होने से उनका चयन यूपीएससी में हो गया है।
शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में करना है काम
मुझे शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है। यूपीएससी में मेरे चयन हो गया है लेकिन अभी कैडर तय नहीं हुआ है। यह तय होने के बाद ही आगे का सफर तय होगा। - पल्लवी चिंचखेडे
Created On :   12 Oct 2022 2:20 PM IST