पुलिस ने चालानी कार्यवाही में एक लाख से अधिक समन शुल्क वसूला

Amanganj police collected more than one lakh summons fee in challan proceedings
पुलिस ने चालानी कार्यवाही में एक लाख से अधिक समन शुल्क वसूला
अमानगंज पुलिस ने चालानी कार्यवाही में एक लाख से अधिक समन शुल्क वसूला

डिजिटल डेस्क अमानगंज नि.प्र.। पुलिस मुख्यालय भोपाल व पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देने एवं नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द कुजूर द्वारा कस्बा व मुख्य मार्गों पर लगातार वाहन चैकिंग लगाकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु समर्झाश दी गई। इसके अलावा यातायात व्यवस्था व यातायात सप्ताह से लेकर अभी तक विभिन्न प्रकार की कार्यवाही कर लगभग एक लाख से अधिक की धन राशि का समन शुल्क वसूल कर शासन के खजाने में जमा कराया गया है। थाना प्रभारी श्री कूजूर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है साथ ही नाना प्रकार के वाहन चालकों को यातायात नियमों की गाइडलाइन के तहत जहाँ समझाइश भी दी जा रही है वहंीं दोपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट लगाने की टीआई श्री कूजूर द्वारा जिंदगी है तो जहां है के तहत एक जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है।  अभी तक तकरीबन दो सौ पचास चालान किए जा चुके है। 

Created On :   4 Feb 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story