कबाड़ कारखाने में छिपाकर रखा 70 लाख का एल्युमिनियम बरामद

Aluminum worth 70 lakhs hidden in scrap factory recovered
कबाड़ कारखाने में छिपाकर रखा 70 लाख का एल्युमिनियम बरामद
रास्ते से गायब किया था माल कबाड़ कारखाने में छिपाकर रखा 70 लाख का एल्युमिनियम बरामद

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। अहमदाबाद से भिलाई ट्रक में एल्युमिनियम प्लेट पहुंचाई जानी थी। लेकिन मोर्शी क्षेत्र में ट्रक चालक व क्लीनर ने उस एल्युमिनियम की सामग्री रफादफा करने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने एक भंगार कारखाने में छिपा रखा 70 लाख रुपए का एल्युमिनियम बरामद किया है। जबकि अमरावती में छिपे ट्रक चालक व क्लीनर को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक  शनिवार 19 नवंबर को आर. के. इंडस्ट्रीज अहमदाबाद से ट्रक क्रमांक सीजी 04/एस 9269 में 67 लाख 71 हजार रुपए का एल्युमिनियम प्लेट रखकर वह माल सार्थक मेटल लिमिटेड भिलाई में पहंुचाना था। लेकिन दूसरे दिन ही रविवार को ट्रक का जीपीएस लोकेशन बंद दिखाया। रायपुर निवासी व्यवसायी विपीन जैन ने इस संदर्भ में जानकारी ली तो ट्रक चालक व क्लीनर का अतापता नहीं था। जानकारी लेने पर यह पता चला कि ट्रक मोर्शी थाना परिसर में मौजूद है। जिसके पश्चात ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी विपिन जैन ने बुधवार को मोर्शी थाने में पहंुच शिकायत की। पुलिस ने ट्रक चालक रोशन सचदेव व क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुरुवार की सुबह गोपनीय जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्शी, 

वरुड मार्ग के बोईपुर गांव के लावारिस खड़ा ट्रक बरामद किया। वहीं दूसरी ओर मोर्शी शहर के एक कबाड़ कारखाने में कबाड़ के नीचे 27 टन एल्युमिनियम प्लेट छिपाकर रखा गया था जबकि आरोपी अलीम खान सलीम खान व क्लीनर अजहर खान हाफीज खान यह दोनों अमरावती में छिपे रहने की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपियों को गुलिस्तां नगर से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 70 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, पुलिस निरीक्षक श्रीराम लाबाडे, एपीआई भागवतकर द्वारा की गई है। 
 

Created On :   26 Nov 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story