- Home
- /
- राज्योत्सव का विरोध करेगा सर्व...
राज्योत्सव का विरोध करेगा सर्व आदिवासी समाज
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सर्व आदिवासी समाज ने राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का विरोध करने का फैसला किया है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने बताया, हाईकोर्ट ने 19 सितम्बर के फैसले से समाज का 32 प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया है। एक महीने से अधिक समय हो गया है, राज्य सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंच पाई है। हमारे समाज के मंत्री-विधायक भी इस मुद्दे पर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में समाज ने फैसला किया है कि अभी एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक प्रस्तावित राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का जिला स्तर पर विरोध किया जाएगा। इसके तहत सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के घर के बाहर नगाड़ा बजाकर उनको जगाने की कोशिश की जाएगी। अगले चरण में 15 नवम्बर को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए रेलगाड़ी और मालवाहक ट्रकों को रोका जाएगा। उन्होंने कहा, यह बहिष्कार तब तक चलेगा जब तक आरक्षण की व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती
Created On :   26 Oct 2022 5:25 PM IST