- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- सभी विभाग अपूर्ण निर्माण कार्य...
सभी विभाग अपूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं जाए-श्रीमती जाट जिला पंचायत नीमच की प्रशासकीय समिति की बैठक सम्पन्न!
डिजिटल डेस्क | जिला पंचायत नीमच की प्रशासकीय समिति की बैठक प्रधान जिला पंचायत श्रीमती अवंतिका जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में परफॉर्मेन्स ग्रांट की राशि से किए जाने वाले कार्यो, मत्स्य विभाग चम्बलेश्वर जलाशय को मत्स्य पालन हेतु पटटे पर देने हेतु चर्चा,प्रधानमंत्री ग्राम सडक विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक में जनपद प्रधान नीमच श्री जगदीश गुर्जर, प्रशासकीय समिति उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल पटेल, सदस्य श्री धनसिह कैथवास, श्री कारूलाल चौहान, श्री दिनेश परिहार, श्रीमती मधु बंसल, श्रीमती हुडीबाई धनगर, श्रीमती कृष्णाबाई आदि सदस्यगण, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, श्री अरविंद डामोर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत फेस 3 अंतर्गत प्रगतिरत मार्ग एवं अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिले की प्रगतिरत व पूर्ण सडकों, स्टेट कनेक्टिीविटी, अवधि पूर्ण कर चुके मार्गो के आगामी 5 वर्षो के लिए किए जाने वाले संधारण एवं रख-रखाव, स्वीकृत सडकों, विकासखण्डवार डीएलपी के मार्गो के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में शिक्षा, सीएम राईस स्कूल, उद्यानिकी, कृषि, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा संचालित कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में समिति सदस्यों ने संचालित कार्यो के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
Created On :   18 Feb 2021 1:29 PM IST