- Home
- /
- जलापूर्ति की सभी योजनाएं सौर ऊर्जा...
जलापूर्ति की सभी योजनाएं सौर ऊर्जा से चलायी जाएं
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जलापूर्ति योजना नागरिकों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। लेकिन कई जगहों पर योजना लागू होने के बाद बिजली का बिल बकाया होने से जलापूर्ति बंद है। इसकी वजह से विशेष रुप से ग्रीष्मकाल के दिनों में ग्रामीण परिसर के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जलापूर्ति योजना बंद न पड़ने के लिए सभी योजनाएं सौर ऊर्जा से क्रियान्वित करने के निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए हंै। जलापूर्ति योजनाओं का कार्य पूरे देश में बड़े पैमाने पर चल रहा है। अत: निर्माण हेतु कुशल श्रमिक उपलब्ध न होने पर जिला प्रशासन को जिले के युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी क्षमता निर्माण की योजना बनानी चाहिए। इससे जलापूर्ति येाजना के लंबित कार्यों को मंजूरी मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा|
जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित की जा रही 32 प्रादेशिक योजनाओं में टेकाड़ी की योजना बिजली बिल ना भरने की वजह से ठप पड़ गई है। यह ज्ञात होने पर नागरिकों को पानी उपलब्ध कराने जिला परिषद से यह बिल तत्काल भरने के निर्देश पालकमंत्री ने दिया। उसी प्रकार गोंडपिपरी की जलापूर्ति योजना तक रास्ता तैयार करने का नियोजन के निर्देश दिए। पालकमंत्री ने जलापूर्ति योजना की वर्तमान स्थिति, आगामी नियोजन और आने वाली बाधाओं के उपाय योजना के सुझाव दिए।
71 योजनाओं का काम हुआ पूरा : जिले में जलजीवन मिशन अंतर्गत वर्तमान समय पर 1304 योजना मंजूर है जिसमें से 1302 का बजट तैयार है ।
और 1284 योजनाओं को तकनीकी मंजूरी मिली है। प्रशासकीय मंजूरी प्राप्त 850 योजनाओं के काम शुरु करने का आदेश दिया गया है और 71 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। 1304 में से 344 योजनाओं पर सौर ऊर्जा का नियोजन किए जाने की जानकारी जि.प. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यकारी अभियंता बोहरे ने दी है।
अमृत योजना पूरी होने पर अदा करें बिल
चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र की प्रलंबित अमृत योजना से संबंधित नल जुड़ाई और मार्ग मरम्मत आदि के संबंध में पालकमंत्री ने समीक्षा की। यह सभी बाकी के काम ग्रीष्मकाल के पूर्व फरवरी तक करने के निर्देश दिए। अमृत जलापूर्ति योजना के काम की नागरिकों की अनेक शिकायत है। इसलिए जब तक योजना का काम पूरा नहीं होता ठेकेदार कंपनी का बिल न अदा करें। उसी प्रकार योजना के काम के खुदाई किए शहर के 120 किमी मार्ग की मनपा को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए है। भविष्य में शहर को जलसंकट का सामना न करना पड़े इसके लिए इरई नदी पर बांध का नियोजन करें, मनपा क्षेत्र की सार्वजनिक कुंए, बोरवेल की गिनती कर, आवश्यक मरम्मत कर जलस्त्रोतों की सुधार करें। इसके अलावा पीने लायक पानी का हरा और पीने के अयोग्य जल स्त्रोत पर लाल रंग से चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है।
अमृत योजना से दिए 62 हजार कनेक्शन
अमृत याजना अंतर्गत चंद्रपर शहर में शुरुआत में 50 हजार कनेक्शन मंजूर किए गए थे बाद में 35 हजार और बढाये गए इस प्रकार कुल 85 हजार कनेक्शन में 62 हजार का काम पूरा होने की जानकारी मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल ने दिए है। समीक्षा बैठक में जिलाधीश विनय गौड़ा ने नये जलस्त्रोत बढाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाधीश विनय गौड़ा, जिप सीईओ विवेक जान्सन, मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, ग्रामीण जलापूर्ति येाजना के कार्यकारी अभियंता हर्ष बोहरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   26 Nov 2022 4:28 PM IST