- Home
- /
- उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने...
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा- 15 सितंबर से सभी कॉलेज होंगे संचालित, क्लास अटेंड करने के लिए वैक्सीन का पहला डोज जरूरी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से बंद मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इसकी रुपरेखा पहले से तैयार कर ली गई है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि अभी क्लास में 50% स्टूडेंट्स ही आएंगे, जबकि बाकी 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे। कॉलेज आने के लिए शिक्षक व छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। जरूरी हुआ तो कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में आगामी 15 सितंबर 2021 से सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत छात्र संख्या के साथ, #COVID19 गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालन प्रारंभ किया जाएगा। @BJP4MP @BJP4India @highereduminmp @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/Ggn6vypm54
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2021
मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों को अधिकार दिए गए हैं कि कब कौन सी क्लास लगाई जाएगी। कॉलेज प्रबंधन खुद इसका निर्णय करेगा। कॉलेज प्रबंधन क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति ले सकते हैं। वहीं, छात्रावास के संबंध में 1 सितंबर को भोपाल में होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा।
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय में नए सत्र से एविएशन का पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। स्टूडेंट्स चाहें तो उज्जैन की नालंदा अकादमी या इंदौर से प्रैक्टिकल कर सकेंगे। यही नहीं, पहली बार किसी परंपरागत विश्वविद्यालय से कृषि और हार्टिकल्चर के कोर्स शुरू होंगे। नए सत्र से जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्ववदि्यालय में फिजिकल एजुकेशन कोर्स भी शुरू होगा।
Created On :   28 Aug 2021 10:01 PM IST