जिला कार्यकारिणी में सभी वर्ग को समाहित किया गया है: शारदा पाठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अभी हाल ही में घोषित जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में विरोधी यह आरोप लगा रहे हैं कि इस कार्यकारिणी में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को तवज्जो नहीं दी गई है जो बात पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। यह इसलिए कहा जा रहा है कि पूरे पन्ना जिले में कांग्रेस पार्टी का संगठन गांव-गांव में मजबूती के साथ खड़ा है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि जो सूची सोशल मीडिया में जारी हुई उसमें पूरी सूची प्रकाशित नहीं हो पाई जबकि जो कार्यकारिणी बनाई गई है उसमें एक सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के हैं। श्रीमती पाठक ने कहा कि जिला कार्यकारिणी में जिले के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों की आपसी सलाह मशवरा के बाद तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि अभी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के द्वारा यह बात सोशल मीडिया में कहीं गई कि इसमें एक परिवार के दो-दो सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया है तो इस संबंध में श्रीमती पाठक ने कहा की एक भी पदाधिकारी ऐसा नहीं है जो पार्टी में रहकर सक्रियता से कार्य न कर रहा हो। श्रीमती पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कांग्रेस पार्टी का जिले में बढ़ रहे जनाधार को देखकर इसलिए बौखला गए हैं क्योंकि उनको यह डर सताने लगा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी तीनों सीटों पर हार सुनिश्चित है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वहारा वर्ग की पार्टी है और इसमें चाहे जिला कार्यकारिणी हो, चाहे ब्लाक कार्यकारिणी हो या अन्य विभाग या मोर्चा संगठन हो उसमें पूरी तरह से ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात करके भ्रम फैलाना कतई उचित नहीं है।
Created On :   11 April 2023 11:10 AM IST