- Home
- /
- चिचडोह बैराज के सभी 38 दरवाजे होंगे...
चिचडोह बैराज के सभी 38 दरवाजे होंगे बंद
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। विदर्भ की काशी के रूप में परिचित तहसील के मार्कंडा देवस्थान से सटी वैनगंगा नदी पर निर्माण किये गये चिचडोह बैरेज के सभी 38 दरवाजे बंद करने का निर्णय सिंचाई विभाग ने लिया है। इस प्रक्रिया से बैराज में बड़े पैमाने पर पानी का संग्रहण होगा, जिसके कारण नदी तट पर बसे ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सूचना विभाग ने दी है। बता दें कि, 691 मीटर लंबे इस बैराज के सारे दरवाजे अब तक शुरू रखे गये थे। अब बारिश का माैसम अंतिम चरण में होने के कारण पानी संग्रहण के लिए सभी दरवाजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस बैराज और वैनगंगा नदी से सटकर दर्जनों गांव बसे हुए हंै।
किसानों के खेत भी नदी तट पर है। वर्तमान में किसानों की फसलें भी अंतिम चरण में होने से किसानों को कटाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए गये हंै। बैराज के सभी दरवाजों को एक साथ बंद करने पर वैनगंगा नदी का जलस्तर तो बढ़ेगा ही, अपितु इस नदी से सटी अन्य उपनदियों व नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगेगा। इस कारण लोगों को सतर्क कराने के लिए संबंधित ग्राम पंचाचत द्वारा गांव में मुनादी देने का आदेश भी सिंचाई विभाग ने दिया है। मार्कडा देवस्थान में पहुंचने वाले यात्रियों को नदी में उतरकर नहाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। आगामी दो दिनों में बैराज के सभी दरवाजें बंद करने की प्रक्रिया शुरू होने से नदी में मछली पकड़ने वाले मछुआरों समेत रेत निकालने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सूचना दी गई है।
Created On :   18 Oct 2022 3:49 PM IST