अक्षय- शिवा बने राज्य कुश्ती के चैम्पियन, महिला पहलवानों के जौहर देखने दर्शकों में रहा उत्साह

Akshay-Shiva became the champion of state wrestling, there was enthusiasm in the audience to see the beauty of female wrestlers.
अक्षय- शिवा बने राज्य कुश्ती के चैम्पियन, महिला पहलवानों के जौहर देखने दर्शकों में रहा उत्साह
मध्य प्रदेश अक्षय- शिवा बने राज्य कुश्ती के चैम्पियन, महिला पहलवानों के जौहर देखने दर्शकों में रहा उत्साह

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय ओपन कुश्ती स्पर्धा में प्रदेशभर के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर बाजी मारी। ग्राम पंचायत गुरैया के तत्वावधान में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला कुश्ती संघ के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती में महिला पहलवानों ने भी कुश्ती का हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने पहलवानों का खूब हौंसला बढ़ाया। हर कुश्ती में दर्शकों ने कभी पकड़-पकड़ तो कभी अच्छे दांव पर तालियां बजाकर पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। हेवीवेट कुश्ती का प्रथम पुरस्कार उज्जैन के पहलवान अक्षय राठौर प्रथम, पखडिय़ा के शिवा भलावी द्वितीय रहे। वहीं ६५ से ७५ किलोग्राम भार वर्ग के चैम्पियन जबलपुर के पहलवान अरूण चक्रवर्ती व करण चक्रवर्ती रहे। महिला वर्ग में पूर्वा ठाकरे व अंडर ५० भार वर्ग में इंदौर के सोहन सोहान चैम्पियन बने।

आयोजक समिति के विजय बाघमारे ने बताया कि जिले व ग्राम गुरैया में पहली बार मेट पर आयोजित की गई राज्य स्तरीय ओपन स्पर्धा में  इंदौर, जबलपुर, भोपाल, सिहोर, ग्लालियर, उज्जैन, रायसेन, नरसिंहगढ़, सिवनी, होंशगाबाद एवं जिले के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। स्पर्धा को पुरूष वर्ग के लिए चार वर्गो में तथा महिला वर्ग के लिए ओपन रखा गया। जिसमें महिला वर्ग की २७ एवं पुरूष वर्ग की ७० से अधिक कुश्तियां हुई। स्पर्धा में रैफरी गोविन्द इवनाती व प्रकाश हास्य रहे। वहीं निर्णायकों में श्रीपाल सोलंकी, शिव श्रीवात्री, शकील पहलवान, कलसराम पहलवान व संजय चौकसे रहे।  

उज्जैन के अक्षय ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय ओपन कुश्ती में ७५ किलोग्राम भार से अधिक के वर्ग में उज्जैन के पहलवान अक्षय राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड एवं १५ हजार रूपए की नगद ईनाम राशि पर कब्जा जमाया। वहीं द्वितीय स्थान पर छिंदवाड़ा पखडिय़ा के शिवा भलावी व तीसरे स्थान पर नरसिंहगढ़ के समंद रहे।

Created On :   22 Nov 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story