- Home
- /
- आधार से गुमशुदा बालिका को मिला...
आधार से गुमशुदा बालिका को मिला परिवार
डिजिटल डेस्क,अकोला। कई बार छोटे बच्चे किसी आपाधापी में अपने माता पिता से बिछड़ जाते हैं। जिनकी तलाश उनके माता पिता कराते रहते हैं। कुछ समय पश्चात ऐसे बालक अपने परिवार के पास पहुंच भी जाते हैं लेकिन कई बालक इससे महरूम हो जाते हैं। लेकिन गुम हुई एक बालिका केवल आधार कार्ड के कारण दोबारा अपने परिवार से मिलने की यह घटना आधार कार्ड का महत्व अधोरेखीत करने वाली है। घटना कुछ यूं है। सन 2019 में अकोला के गायत्री बालिकाश्रम में दहीहांडा पुलिस थाने की ओर से एक बालिका को दाखिल कराया गया।
यह बालिका उसके निवास का स्थान बिहार, पटना, दिल्ली बताती थी अपना नाम भी वह भूलकर कोई दूसरा ही नाम बता पाती थी। इस दौरान पालकमंत्री बच्चू कडृ ने बालिकाश्रमों में रहने वाले बालकों के आधार कार्ड बनाने का अभियान शुरु कराने के निर्देश दिए। इस दौरान 4 सितम्बर को कई बालकों का आधार कार्ड बनाया गया जिसमें यह बालिका भी थी। लेकिन दस दिन के बाद इस बालिका का आधार कार्ड रद्द होने का संदेश मिला कारण यह था कि इस बालिका का आधार कार्ड सन 2015 में पहले ही बन चुका था। बालिकाश्रम की अधीक्षक वैशाली भटकर को यह बात पता चली जिसके कारण आधार कस्टमर केयर से संपर्क कर इस बालिका का आधार कार्ड देने को कहा गया लेकिन गोपनीयता के कारण से यह नहीं हो सका। जिसके बाद महिला व बाल विकास विभाग के सुनील लाडुलकर ने आधार कार्ड के जिला समन्वयक सौरभ जैन से संपर्क किया और यह बात बताई। उन्होंने इसे आधार कार्ड केंद्र पर जाने की सलाह दी जहां इस बालिका के हाथों के निशानों से उसकी पहचान हुई।
Created On :   29 Sept 2021 3:44 PM IST