चंद्रपुर जिले के मूल-मरोडा में खुलेगा कृषि महाविद्यालय  

Agriculture college will open in Mool-Maroda of Chandrapur district
चंद्रपुर जिले के मूल-मरोडा में खुलेगा कृषि महाविद्यालय  
निधि मंजूर चंद्रपुर जिले के मूल-मरोडा में खुलेगा कृषि महाविद्यालय  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में जल्द ही कृषि महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा, जिसे लेकर मुंबई स्थित मंत्रालय में  कृषि मंत्री के साथ मूल कृषि महाविद्यालय के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई ।  बैठक में कृषि मंत्री ने महाविद्यालय के लिए निधि वितरित करने के आदेश दिए हैं। जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कृषि महाविद्यालय के लिए लगातार प्रयास किए थे, जिसे सफलता मिली है। इस महाविद्यालय के इमारत निर्माण के लिए महाराष्ट्र कृषि संशोधन परिषद पुणे के माध्यम से 133.35 करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव की जांच के बाद 64.59 करोड़ के प्रस्ताव को पिछले साल मार्च में प्रशासकीय मंजूरी दी गई। उक्त कृषि महाविद्यालय के इमारत निर्माण हेतु निधि   उपलब्ध करवायी जाये, इसके लिए मुनगंटीवार ने लगातार पत्राचार व प्रयास किया था। निधि मंजूर करने पर कृषि मंत्री सत्तार का सांस्कृतिक कार्य मंत्री मुनगंटीवार ने आभार माना।
 

Created On :   4 Nov 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story