कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव : दिलचस्प मुकाबले में भतीजे ने मारी बाजी

Agricultural Produce Market Committee Election: Nephew wins in interesting contest
कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव : दिलचस्प मुकाबले में भतीजे ने मारी बाजी
बीड में चाचा -भतीजा आमने-सामने कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव : दिलचस्प मुकाबले में भतीजे ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, बीड। बीड के बाजार समिति के चुनाव में  चाचा और भतीजे के रोमांचक मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। ।आखिकार भतीजे के पैनल ने 18 में से 11 सीट पर जीत हासिल कर चाचा को बहुत बड़ा झटका दिया। चाचा को 7 सीट पर ही समाधान रखना पड़ा।
बीड के कृउबा समिति में पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर का पिछले 40 सालो से बोलबाला था।40 सालो से उनके कब्जे में बाजार समिति थी।किंतु बीड के विरोधी पक्ष के नेता सहित  बड़े नेता जयदत्त क्षीरसागर से नाराज थे इसका फायदा भतीजा एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर को हुआ इस  साल के बाजार समिति के चुनाव में संदीप क्षीरसागर के पैनल को भाजपा के राजेद्र मस्के,शिवसेना के कुंडलिक खांडे,शिवसंग्राम,उध्दव ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिलने से पैनल  अदभुत ताकतवर बना।शुक्रवार को शांतिपुर्ण माहौल में बीड के बाजार समिति  चुनाव का मतदान हुआ। शनिवार को दोहपर के समय परिणाम घोषित हुए।चाचा जयदत्त क्षीरसागर  पैनल ने 18 सीटे में से 7सीट पर जीत हासिल की व भतीजा एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर ने 18 सीट में से  11 सीट पर जीत हासिल कर बीड की बाजार समिति पर कब्जा जमा लिया। 

Created On :   29 April 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story