6 महीने से बंद पड़े हैं अंजनगांवबारी के कृषि बिजली के ट्रान्सफार्मर

Agricultural electricity transformers of Anjangaonbari are lying closed for 6 months
6 महीने से बंद पड़े हैं अंजनगांवबारी के कृषि बिजली के ट्रान्सफार्मर
 समस्या 6 महीने से बंद पड़े हैं अंजनगांवबारी के कृषि बिजली के ट्रान्सफार्मर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले 6 महीने से अंजनगांवबारी परिमंडल में किसान कृषि बिजली की समस्या का सामना कर रहे हैं। वह कृषि बिजली से वंचित है। इस कारण रबी की फसल को कैसे बचाना यह समस्या किसानों के सामने है। वहीं हरी सब्जी की फसलों को नियमित पानी न मिलने से यह फसलें पीली पड़ने लगी हंै।  जानकारी के अनुसार तेलाई डीपी, गभने डीपी, न्यायखेरे डीपी, पकडे डीपी पर लगाए गए ट्रान्सफार्मर पिछले 6 महीने से नादुरस्त स्थिति में पड़े हुए हैं।

किसानों ने अनेकों आवेदन बिजली कार्यालय को दिए। किंतु कनिष्ठ अभियंता की ओर से किसी प्रकार की मदद अथवा शिकायत की दखल नहीं ली गई। इस कारण किसानों की रबी फसल की बुआई से पहले चिंता बढ़ने लगी है। अंजनगांवबारी शाखा अभियंता की इस ओर अनदेखी होने का आरेाप किसानों ने किया है। कनिष्ठ अभियंता से संपर्क करने पर ट्रान्सफार्मर उपलब्ध न रहने से विद्युत आपूर्ति खंडित रहने की बात उन्होंने कही। यहां के कृषिपंप धारक किसानों के कनेक्शन पड़ोस के विद्युत आपूर्ति करनेवाले डीपी पर जोड़े तो विद्युत आपूर्ति पर तनाव आने से वह भी बंद पड़ने की संभावना अभियंता ने व्यक्त की। 

तहसील के किसान फिलहाल रबी मौसम के फसलों को बचाने के लिए कृषि पंप की सहायता से फसलों को पानी देते हंै। किंतु बार-बार खंडित होनेवाले खेत की विद्युत आपूर्ति किसानों की समस्या का कारण बन चुकी है। विद्युत आपूर्ति सुचारु न रहने से रबी की फसलों को पानी देना मुश्किल काम बन चुका है। खरीफ की फसलों का अतिवृष्टि में नुकसाान होने के बाद अब किसानांे के सभी दारोमदार रबी की फसलों पर टीकी हुई है। जिससे बंद पड़ी डीपी तत्काल दुरुस्त करने की मांग परिसर के किसानों ने की है। 
 

Created On :   31 Oct 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story