- Home
- /
- औरंगाबाद व जर्मनी के बीच हुआ अनुबंध
औरंगाबाद व जर्मनी के बीच हुआ अनुबंध
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, क्रीड़ा, उद्योग, पर्यटन, कचरा प्रबंधन, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों को व्यापक बढ़ावा देने के लिए औरंगाबाद शहर एवं जर्मनी के इंगोल स्टेट के बीच वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग प्रोग्राम हुआ। इस दौरान उनके प्रतिनिधियों के बीच ट्वीन सिटी एग्रिमेंट की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस पर मनपा प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय एवं इंगोल स्टेट के महापौर डॉ ख्रिस्तियन श्रॉफ ने दस्तखत किए। इससे इन दोनों देशों व शहरों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इसके अलावा विश्व के प्रत्येक देश के लिए चुनौती बने कचरा प्रबंधन पर दोनों शहरों के बीच नई तकनीक का आदान-प्रदान होगा।
एक साल से जारी था पत्राचार, मिली सफलता
मनपा आयुक्त पांडेय ने कहा कि शहर एवं जर्मनी के इंगोल स्टेट सिटी के बीच ट्वीन सिटी एग्रिमेंट के लिए उक्त मुद्दों पर गत एक साल से पत्राचार जारी था, जिसे आज सफलता मिली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए अनुबंध के अवसर पर इंगोल स्टेट के महापौर डॉ ख्रिस्तियन श्रॉफ के अलावा उप महापौर डॉ दोरोथे डेनेके, शिक्षा एवं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख गैब्रीएल एंजर्ट, सांस्कृतिक विभाग की क्रिस्टिना दिएडरीच, अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की प्रमुख ब्रिगिट स्टॉकल, भारत के काउंसिल काँसिलेट जर्नल डॉ. सुयश चव्हाण, राज्य के पालकमंत्री सुभाष देसाई, सांसद इम्तियाज जलील, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंह, ऑरिक के प्रबंधकीय संचालक रंगा नायक व अन्य उपस्थित थे।
स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम पर जोर
अनुबंध के समय डॉ. सुयश चव्हाण ने अहम मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में एक दूसरे के भागीदारी के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम लिए जाएंगे। दोनों शहरों के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर जल्द ही पहल की बात कही। अनुबंध के बाद जिले के पालकमंत्री ने कहा कि दोनों देशों व शहरों के बीच अपनी-अपनी संकल्पनाओं को आदान-प्रदान होगा, जो कि दोनों शहरों के लिए विकास व अन्य अहम क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होंगे। जर्मनी के उक्त शहर के प्रतिनिधियों को औरंगाबाद आने का न्यौता भी दिया। करार के अवसर पर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण शिंदे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र निकम, उपायुक्त एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा थेटे, शहर अभियंता सखाराम पानझड़े, राम पावनीकर, श्रीराम नारायण, शिव प्रसाद जाजू, मसिया के प्रमुख मनीष अग्रवाल, सीआईआई के प्रमुख मुकुंद कुलकर्णी, धूत अस्पताल के मुख्य प्रशासक हिमांशू गुप्ता व अन्य मौजूद थे।
Created On :   9 April 2022 7:11 PM IST