- Home
- /
- अग्नि वायु प्रेम कहानी खूबसूरत गहरी...
अग्नि वायु प्रेम कहानी खूबसूरत गहरी और रोमांचक
![Agni vayu love story beautiful deep and exciting Agni vayu love story beautiful deep and exciting](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/02/agni-vayu-love-story-beautiful-deep-and-exciting_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर । अग्नि वायु मेरे लिए बहुत खास हैं। शो में वायु के किरदार के साथ पूरी तरह से अपनी पहचान कायम कर सका हूं। मेरी तरह वायु भी लोगों से आसानी से घुल-मिल जाती है और उसके व्यक्तित्व में कई शेड्स हैं। अग्नि के साथ प्रेम कहानी काफी खूबसूरत, गहरी और काफी रोमांचक है। ये दर्शकों को शो के अंत तक पूरी तरह बांधकर रखेगी। यह बात अभिनेता गौतम विज ने पत्रकारवार्ता में अग्नि वायु धारावाहिक की जानकारी देते हुए कहीं।
अग्नि वायु धारावाहिक में वे वायु का किरदार निभा रहे हैं। धारावाहिक में अग्नि का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिवानी तोमर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि दर्शकों ने पहले बहुत सी प्रेम कहानियां देखी होंगी, पर यह कहानी काफी अलग है। अग्नि बेहद मजबूत शख्सियत वाली प्यारी और वफादार लड़की है, लेकिन जब उसके सिद्धांतों पर सवाल उठाए जाते हैं, तो उसे प्यार और अपने विश्वास में किसी एक को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
Created On :   17 Feb 2021 4:11 PM IST