शिवणी के बाद अब वासाला में भी लम्पी का संक्रमण

After Shivani, now Lumpys infection in Vasala too
शिवणी के बाद अब वासाला में भी लम्पी का संक्रमण
गड़चिरोली में महामारी शिवणी के बाद अब वासाला में भी लम्पी का संक्रमण

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली । एक सप्ताह पूर्व गड़चिरोली तहसील के ग्राम शिवणी में मवेशियों को लम्पी बीमारी की लागन होने के बाद आरमोरी तहसील के वासाला गांव के मवेशियों को भी लम्पी बीमारी ने जकड़ लिया है। पशुवैद्यकीय अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर मवेशियों के नमूने लिये है। जबकि जिला प्रशासन ने अब वासाला गांव को बाधित क्षेत्र के रूप में घाेषित कर दिया है। साथ ही वासाला गांव के 5 किमी के दायरे में आने वाले गांवों को सतर्कता क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। इसमें ठाणेगांव, वनखी, चामोर्शी माल, डोंगरगांव (भु) आदि गांवों का समावेश है। गड़चिरोली जिले में लम्पी बीमारी का संक्रमण तेजी से बढ़ जाने के कारण अगले आदेश तक जिले में मवेशियों के बाजार, यात्रा, पशु प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच पशुवैद्यकीय अधिकारियों की टीम ने लम्पी बाधित गांवों के मवेशियों को युध्दस्तर पर टीका लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। यहां बता दें कि, दो दिन पूर्व वासाला गांव के मवेशियों को लम्पी के लक्षण पाये गये थे।  किसानों ने इसकी सूचना आरमोरी के पशुवैद्यकीय विभाग को दी। जानकारी के मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर बाधित मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की। साथ ही मवेशियों के नमूने भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। रिपोर्ट के अनुसार मवेशियों को लम्पी का संक्रमण पाया गया है। इस कारण जिला प्रशासन ने वासाला को बाधित गांव के रूप में घोषित कर दिया है। वासाला के सभी मवेशियों को अन्य गांवों में ले जाने के लिए भी प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने किसानों से अपने मवेशियों को समय पर लम्पी के टीके  लगाने की अपील की है। 
 

Created On :   11 Nov 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story