दार्जिलिंग में नाबालिग से दुष्कर्म कर अमरावती में आकर छिपा था आरोपी

After raping a minor in Darjeeling, the accused hid in Amravati
दार्जिलिंग में नाबालिग से दुष्कर्म कर अमरावती में आकर छिपा था आरोपी
आरोपी गिरफ्तार  दार्जिलिंग में नाबालिग से दुष्कर्म कर अमरावती में आकर छिपा था आरोपी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में नाबालिग से दुष्कर्म कर वहां से फरार होकर आरोपी तीन माह से अमरावती में छिपा था।  दार्जिलिंग पुलिस ने अमरावती पहुंचकर कोतवाली पुलिस की सहायता से साबनपुरा से आरोपी काे गिरफ्तार कर दार्जिलिंग ले गई। जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग के सोनाडा खासमहल निवासी आरोपी टेंजिंग लामा भूतिया नामक आरोपी ने अक्टूबर माह में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस थाने में शिकायत होते ही आरोपी वहां से भाग कर अमरावती आ गया। जहां उसकी बहन अमरावती में स्वेटर बेचने का काम किया करती थी। आरोपी अमरावती में पिछले तीन महीने से छिपकर बैठा था, लेकिन इसकी गाेपनीय जानकारी दार्जिलिंग पुलिस को मिलते ही एक दल सोमवार को अमरावती कोतवाली थाने में दाखिल हुआ।  डीबी पथक  के रफिक खान की सहायता ली गई। चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी टंेजिंग भूतिया को साबनपुरा के देशी शराब के ठेके से गिरफ्तार कर दार्जिलिंग पुलिस के हवाले कर दिया।
 

Created On :   3 Jan 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story