- Home
- /
- लखनऊ के बाद मेरठ में पिटबुल का...
लखनऊ के बाद मेरठ में पिटबुल का हमला, किशोर को किया गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पिटबुल डॉगी द्वारा मालकिन पर हमला किए जाने की खबर सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। एक महीने के भीतर पिटबुल हमले की दूसरी घटना मेरठ से सामने आई है, जहां इस नस्ल के एक पालतू डॉगी ने एक नाबालिग लड़के पर हमला कर दिया।
पीड़ित लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, पीड़ित लड़के का नाम सलीम है, जो मवाना इलाके में सौरभ नाम की एक दुकान में प्रशिक्षु के तौर पर काम करता। शनिवार को शाम करीब छह बजे कुत्ते को घर के गेट पर बांध दिया गया था। बताया जा रहा है कि सलीम जैसे ही जाने के लिए उठा तो कुत्ते ने उसके चेहरे और गले पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों को कुत्ते के जबड़े से सलीम को छुड़ाने में पेचकस का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद, कुत्ते ने अपने मालिक के बेटे को भी काट लिया और उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद से मालिक घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। अंचल अधिकारी (सीओ) उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Aug 2022 2:30 PM IST