गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी गरबा के दौरान युवक की मौत,बेटे को मरने के बाद पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम 

After Gujarat, now in Maharashtra too young man dies during Garba, father also died in hospital after sons death
गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी गरबा के दौरान युवक की मौत,बेटे को मरने के बाद पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम 
महाराष्ट्र गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी गरबा के दौरान युवक की मौत,बेटे को मरने के बाद पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम 

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद।  हाल ही में गरबा के दौरान हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु होने की खबर गुजरात से आयी थी। इसी तरह महाराष्ट्र में भी एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। घटना पालघर जिले की है जहां पर गरबा खेलने गए एक युवक की मृत्यु हो गयी। यही नहीं बेटे की मौत के बाद युवक के पिता ने भी दम तोड़ दिया। घटना पालघर जिले के विरार शहर की है। बताया जा रहा है कि शहर में गरबा के एक कार्यक्रम में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। 

विरार पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार-रविवार की रात को ग्लोबल सिटी कॉम्पलेक्स में गरबा कार्यक्रम में डांस करते हुए गिर पड़े। जिसके बाद ही युवक के पिता नरपजी सोनिग्रा उसे अस्पताल ले गए, जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक कि मृत्यु की खबर सुनते ही उसके पिता भी गिर पड़े जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


गुजरात में भी 21 साल के युवक ने तोड़ा दम

बता दें इससे पहले भी गुजरात के आणंद जिले में रविवार को 21 साल के युवक की गरबा खेलते हुए हार्ट अटेक की वजह से मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह रमेश भाई राजपूत के तौर पर हुई है। बताया जा  रहा है कि वीरेंद्र जब गरबा खेल रहे थे। उस दौरान उनके दोस्त वीडियो बना रहे थे। तभी नृत्य करते हुए वीरेंद्र अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया, तुरंत ही आनन-फानन में सोसाइटी के लोग उसे अस्पताल ले गए मगर युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि वीरेंद्र की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। वीरेंद्र के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल हैं वीरेंद्र दो भाइयों में छोटा था। परिवार में बेटे की मौत के बाद शोक की लहर है।  

  

Created On :   3 Oct 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story