- Home
- /
- भाजपा की शिकायत पर हटाए गए कलेक्टर...
भाजपा की शिकायत पर हटाए गए कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सोशल मीडिया पर चल रहीं अटकलें
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को हटाए जाने और उनके स्थान पर ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव की पोस्टिंग को लेकर यहां सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। खबरों के अनुसार भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को की गई शिकायतों के कारण ही उनका ट्रांसफर किया गया। शनिवार दोपहर बाद से देर शाम तक सोशल मीडिया में जमकर पोस्ट वायरल हुई। वायरल खबरों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटाए जाने की बातें सामने आई। हालांकि देर रात तक आयोग से किसी भी तरह के न तो आदेश जारी किए और न ही पुष्टि हो पाई। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौरई प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने शाम 5 बजे के बाद हेलीकाप्टर उड़ने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को कार से उमरेठ जाना पड़ा। भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं ने कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। तब अपर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने मामले की जांच करते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन वायरल हुई खबरों के पीछे भी भाजपा की शिकायतों के चलते कार्रवाई का तर्क दिया गया।
भाजपा की ओर से ये शिकायतें
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ किसी संवैधानिक पद पर नहीं है इसके बाद भी सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के पुत्र को अघोषित रूप से राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। भाजपा की एक और शिकायत थी कि जिला पंचायत सीईओ रहते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा पर खेती, फावड़ा नियम विरुद्ध खरीदी के आरोप लगे हैं उनके निष्पक्ष चुनाव कराने पर संदेह है। 26 अप्रैल को सौंसर में हुई मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के दौरान 5.40 मिनट पर हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति दी गई। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसकी शिकायत के बाद भी कलेक्टर द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।
Created On :   13 May 2019 1:33 PM IST