पत्नी को चाकू से गोदकर खुद दो बच्चियों के साथ तालाब में कूदा

After adopting his wife with a knife, he himself jumped in the pond with two girls
पत्नी को चाकू से गोदकर खुद दो बच्चियों के साथ तालाब में कूदा
घरेलू कलह पत्नी को चाकू से गोदकर खुद दो बच्चियों के साथ तालाब में कूदा

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या के पश्चात दो बेटियों समेत तालाब में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना   बुलढाणा शहर के त्रिशरण चौक मेेें घटी। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है।गीता गजानन जाधव (27) निवासी जालना,  मृतक ब्याहता का नाम है।  मृतक महिला अपनी श्रध्दा (5) व श्रेया इन दो बेटियों के साथ बुलढाणा मायके में आकर बुलढाणा के त्रिशरण चौक परिसर में रहती थी। इस दौरान 8 अगस्त को पति गजानन भी बुलढाणा आया था। सोमवार को सुबह किसी कारण से उसने पत्नी गीता पर चाकू से हमला किया तथा दोनों बेटियों को लेकर संगम तालाब में छलांग लगा दी, किंतु लोगों ने उसे बचा लिया। इस दरम्यान गंभीर घायल गीता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, किंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।   बुलढाणा शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्त में लिया है।

Created On :   11 Aug 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story