- Home
- /
- प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने...
प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने चलती बस में किया खुदकुशी का प्रयास
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मध्यप्रदेश से घर से बिना बताए निकले प्रेमीयुगल बस से अमरावती आ रहेे थे। लेकिन बस में ही दोनों प्रेमीयुगल के बीच विवाद हुआ। जहां युवती ने चलती बस में जहर गटक कर खुदकुशी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार की दोपहर परतवाड़ा से आष्टी मार्ग पर घटित हुई है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी प्रेमचंद बैलासी व भैसदेही निवासी युवती के साथ पिछले तीन साल से प्रेमसंबंध थे। लेकिन दोनों ही परिवार के सदस्य दोनो की शादी के विरोध में थे। इस बात के चलते प्रेमचंद व उसकी प्रेमिका ने घर से भागने का फैसला लिया। बुधवार की सुबह बैतूल से बस के जरिए अमरावती की ओर आने के लिए निकले। जो अमरावती से पुलगांव जाने के तैयारी में थे। लेकिन बीच रास्ते में दोनो प्रेमीयुगल के बीच किसी बात को लेकर निजी बस में झगड़ा शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि चलती बस में परतवाड़ा से आष्टी गांव के बीच प्रेमिका ने अपने साथ लाई बोतल का जहर गटक लिया। जिससे हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि बस चालक ने तुरंत बस को अमरावती के जिला अस्पताल लाकर युवती को युवती को दाखिल किया। जिससे मौजूद डॉक्टर ने युवती पर उपचार प्रक्रिया शुरू की और इसकी जानकारी संबंधित पुलिस को देकर मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   15 Dec 2022 4:26 PM IST