मध्यप्रदेश के इस गांव में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली

after 70 year of independence Electricity never reached in Paudi village of Mandla
मध्यप्रदेश के इस गांव में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली
मध्यप्रदेश के इस गांव में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली

डिजिटल डेस्क मंडला। घुघरी विकासखंड के ग्राम पौडी में बिजली नहीं है। आजादी के सात दशक बाद भी यहां के ग्रामीण बिजली के लिए मोहताज है। वनाचंल में बसे ग्राम में अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। बिजली व अन्य सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों का जीवन हमेशा संकट में बना रहता है । यहां के गरीबों ने प्रशासन से मांग की है कि योजना के तहत गांव में बिजली पहुंचाई जाए।
जानकारी के मुताबिक घुघरी विकासखंड के ग्राम पौड़ी में राजीव गांधी और दीनदयाल विद्युतीकरण योजना से नहीं जोड़ा गया है। यहां ग्राम में बिजली नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने के अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। यहंा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है। ग्राम में बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई भी नही हो पा रही है। यहां के गरीब लालटेन युग में जीवन यापन करने मजबूर है। यहां के ग्रामीण दर्जनों शिकायत कर चुके है। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर मांग की है कि ग्राम में बिजली पहुंचाई जाए। जिससे यहां निवास कर रहे बैगाओं को योजना का लाभ मिल सके। ग्राम के चैतूलाल, सुंदरलाल, जयसिंह, पहलसिंह, हरिलाल, रूपसिंह मसराम, कृष्णकुमार ने प्रशासन से ध्यान देने की अपेक्षा की है।
नहीं बनी सड़क
मोहगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ईमलीटोला में कच्ची सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है। यहां उन्नत प्राथमिक शाला से फार्म हाऊस तक सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को धूल में नहाना पड़ रहा है। घरों में धूल की परत जमी हुई है। यहां तक खाने पीने की साम्रगी में धूल हो रही है। ग्रामीणेां ने सड़क बनाने की मांग की है। ग्राम की फूलबाइ्र, जानकी, रोशनी, रधिया, दिव्या परते, अनुराधा कुलस्ते, नंदनी, रामवती, पूनम, रामबाई, ब्रजवती, देवकी बाई ने बताया है कि उन्नत प्राथमिक शाला से फार्म हाऊस तक कच्ची सड़क है। इस बीच प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी होने के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। दिनभर धूल के गुबार उड़ते है। जिससे घरों की कीमती साम्रगी और कपड़ तक खराब हो रहे है। खाने की सामग्री में भी धूल पहुंच रही है।
संक्ट में जीवन
यहां बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। ग्रामीणों को धूल से सांस संबंधी बीमारी फैल रही है। बारिश के समय दूसरी मुसीबत बन जाती है। कीचड़ में लतपथ होकर बच्चों को आवाजाही करना पड़ती है। यहां ग्रामीणों ने बताया है कि बारिश में पेेदल चलना मुश्किल हो जाता है। सड़क नही होने से ग्रामीणेां को बेहद परेशानी हो रही है। यहां समस्या निराकरण के लिए कई बार आवेदन दिए गए है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। जिससे यहंा का समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके ।

Created On :   21 Feb 2018 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story