स्वस्थ होकर भोपाल से फिर बांधवगढ़ लौटेगी बाघिन T-70

Adult tigress T-70 in Bhopal, will return to Bandhavgarh
स्वस्थ होकर भोपाल से फिर बांधवगढ़ लौटेगी बाघिन T-70
स्वस्थ होकर भोपाल से फिर बांधवगढ़ लौटेगी बाघिन T-70

डिजिटल डेस्क, उमरिया। अलग-अलग कारणों से बांधवगढ़ में दो साल में आधा दर्जन बाघों को खो चुके Wildlife lovers के लिए अच्छी खबर है। यह शुभ समाचार भोपाल वन विहार से है।

दरअसल डेढ़ माह पहले जून में फेंसिंग तार फंसने से घायल बाघिन अब स्वस्थ हो चुकी है। वयस्क बाघिन T-70 को भोपाल में इलाज पूर्ण होने के बाद शीर्ष अधिकारियों से हरी झण्डी मिलते ही बांधवगढ़ लाया जायेगा। तकरीबन एक वर्षीय मादा बाघिन के गले में फेसिंग का तार फंसने से गहरा घाव हो गया था। 8 जून को खितौली-धमोखर के जंगल में ट्रैप कैमरे से इसकी पुष्टि हुई। तब से 15 दिन चले सर्चिंग के बाद रेस्क्यू अभियान में बमुश्किल ट्रेक्यूलाइज करने प्रबंधन को सफलता मिली और 2 दिन बांधवगढ़ के ताला रेंज में भोपाल से आये सर्जन की टीम ने देखभाल की। 27 जून को रातों-रात गंभीर हालत में बाघिन को भोपाल के वन विहार शिफ्ट किया गया। वहां सीधे आईसीयू में भर्ती कर बारीकी से इलाज हुआ, तब जाकर बाघिन की जान बच पाई।

Created On :   11 Aug 2017 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story