55 रेत तस्करों पर एक माह में प्रशासन ने कसी नकेल

Administration cracked down on 55 sand smugglers in a month
55 रेत तस्करों पर एक माह में प्रशासन ने कसी नकेल
दबिश 55 रेत तस्करों पर एक माह में प्रशासन ने कसी नकेल

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बारिश खत्म हुए दो माह का समय बीतने के बाद भी जहां एक आेर जिला प्रशासन ने रेत घाट निश्चित कर उसकी नीलामी नहीं की है। वहीं प्रशासन की आंखों में धूल झांककर पिछले दो महीने से जिले में रेत तस्करी ने जोर पकड़ लिया था। इन रेत तस्करों पर शहर व ग्रामीण पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से मुहिम छेड़ते हुए एक महीने में रेत तस्करी के 48 मामले दर्ज करते हुए 40 ब्रास रेत जब्त की और 55 रेत तस्करों पर एक नकेल कसी गई। अमरावती शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर मध्यप्रदेश से कन्हान के रेत की बड़ी मात्रा में तस्करी होती है। इसके अलावा तिवसा, कुर्हा, चांदुर रेलवे और धामणगांव रेलवे तहसील से बहनेवाली वर्धा नदी से बड़ी मात्रा में रेत तस्करी होती है। जिले में सभी ओर विशेषकर रात के समय रेत तस्करी का प्रमाण बढ़ने के कारण राजस्व विभाग ने पुलिस की मदद से रेत तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विविध पुलिस थानों में एक महीने में रेत तस्करी के 48 मामले दर्ज हुए। इस कार्रवाई में 40 ब्रास रेत जब्त की गई। यहां तक की पुलिस व राजस्व विभाग ने 65 वाहन जब्त कर 1 करोड़ 22 लाख रुपए का माल जब्त कर वाहन चालक मालकों से 1 करोड़ 90 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया। इस तरह पिछले एक महीने से पुलिस ने रेत तस्करों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेडी।
 

Created On :   29 Nov 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story