रायसेन: कृषि विभाग के अपर सचिव ने गढ़ी में गौशाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायसेन: कृषि विभाग के अपर सचिव ने गढ़ी में गौशाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन कृषि विभाग के अपर सचिव श्री केके सिंह ने गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी में अहमदपुर मार्ग पर स्थित कामधेनु गौशाला का निरीक्षण कर वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला भवन निर्माण की गुणवत्ता, सुविधाओं सहित अन्य बिन्दुओं पर बारीकी जांच की तथा गौशाला में सुविधा की दृष्टि से अतिरिक्त निर्माण की स्वीकृति करने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा गौशाला के निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यो के बारे में अवगत कराया गया। अपर सचिव श्री सिंह ने गौशाला में गायों के पालने, उनकी देखभाल, रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था सहित गतिविधियों को देखा। उन्होंने गौशाला में मौजूद गायों को देखा तथा उनकी संख्यात्मक जानकारी ली। इसके पश्चात अपर सचिव ने गढ़ी स्थित नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, एसडीएम श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   13 Nov 2020 3:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story