आधार व मोबाइल नंबर जुडवाकर बैंक खाते को सक्रिय कराएं
![Activate bank account linking aadhaar and mobile number Activate bank account linking aadhaar and mobile number](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/04/activate-bank-account-linking-aadhaar-and-mobile-number_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में महिलाओं के बैंक खाते सभी बैंकों में खोले जा रहे हैं जिन महिलाओं के बैंक खाते पहले से बैंक में खुले हैं परंतु लेनदेन नहीं होने के कारण वे निष्क्रिय हो गये हैं तो महिलायें स्वयं का आधार एवं मोबाइल नम्बर जुडवाकर अपने बैंक खाते को सक्रिय करवा सकती हैं। इससे लाडली बहना योजना की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो सकेगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी खुलवाए जा सकते हैं बैंक खाते महिलायें लाडली बहना योजना के लाभ के लिए डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी खाते खुलवा सकती हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नेटवर्क पूरे जिले में विस्तारित है। इसमें लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के डीबीटी खाते खोले जा रहे हैं। जिसमें किसी भी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम की राशि प्राप्त की जा सकेगी। ऑनलाइन खाता खोलना बहुत आसान है केवल दो से पाँच मिनट की अवधि में मोबाइल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस से किसी भी व्यक्ति का खाता खुल जाता है। खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन तथा समग्र आईडी का होना आवश्यक है। हितग्राही के मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जाता है।
Created On :   3 April 2023 11:27 AM IST