मिलावटी खाद्य पदार्थ के विक्रय पर होगी कार्यवाही

Action will be taken on the sale of adulterated food
मिलावटी खाद्य पदार्थ के विक्रय पर होगी कार्यवाही
पन्ना मिलावटी खाद्य पदार्थ के विक्रय पर होगी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले में बगैर लायसेंस, रजिस्ट्रेशन और मिलावटी व नकली दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने दुग्ध उत्पादों की जांच और रोकथाम के लिए दल का गठन किया है। दल में शामिल खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सभी एसडीएम, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि गठित दल की बैठक 7 मार्च को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। इस अवसर पर संबंधित सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

Created On :   7 March 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story