अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

Action taken against the accused of selling illegal liquor
अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
पन्ना अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविंद कुजूर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसमें पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों से अग्रेजी गोवा शऱाब की 23 पेटी शराब कीमती 126500 रूपये एवं देशी मदिरा मसाला की 12 पेटी शऱाब कुल 60000 रूपये एक मोटर साइकल, एक अल्टो कार भी जप्त की गई है। पुलिस टीमों द्वारा कुल 315 लीटर शराब कीमती 186500 जप्त की गई है। आरोपियो के विरूद्ध ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं अन्य आरोपी सकरी गलियों का फायदा उठाकर फऱार हो गये है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक मोनिका सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राघवेन्द्र प्रधान, सुशील तिर्की, भगवत दयाल, प्रधान आरक्षक रामसोहावन पटेल, शिवम शर्मा, रज्जाक खान, रामशऱण वर्मा, रामनारायण गौतम, आरक्षक हेमंत, राजीव मिश्रा, गिरधारी व वरदानी का सराहनीय योगदान रहा है। 

Created On :   28 Feb 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story