प्रतिबंधित मांजा बेचनेवाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

Action against two shopkeepers selling banned manja
प्रतिबंधित मांजा बेचनेवाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
बैन के बावजूद बिक्री प्रतिबंधित मांजा बेचनेवाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर । नायलॉन मांजा से नागरिक, मवेशी व पशु-पक्षियों के घायल होने की वारदातों एवं शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मांजा की खरीदी-बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर संपूर्ण जिले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नगर परिषद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मांजा बेच रहे दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।  नगर परिषद के मुख्याधिकारी विजय सरनाईक ने कार्रवाई के लिए तीन जोन, पेपर मिल, डिपो व बस्ती विभाग के लिए तीन दल तैयार किये हंै। जो अपने - अपने क्षेत्र में गश्त लगाकर जांच कर रहे हैं। जो लोग व बच्चे अपनी छतों से पतंग उड़ा रहे हैं और नायलॉन मांजा का उपयोग कर रहे है,उन्हें चेतावनी दी जा रही है, जो नहीं मानेंगे उन पर पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

Created On :   14 Jan 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story